झारखंड राज्य के रामगढ़ में इन दिनों फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण पर्यावरण को पूरी तरीके से बर्बाद कर रहा है. फैक्ट्री संचालकों के द्वारा नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है. रामगढ़ जिला के रावता में फैक्ट्री संचालकों के द्वारा पर्यावरण नॉर्म्स का मजाक उड़ाया जा रहा है. नियम के अनुसार पर्यावरण क्षेत्र से 250मीटर की दूरी पर फैक्ट्री संचालन होना चाहिए, लेकिन रावता क्षेत्र में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. वहीं, अब इस मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है.
नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
दरअसल इस मामले में रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार ने कहा कि जिस तरीके से आदेश दिया गया है, उस पर कमेटी बनाई जा रही है, नॉर्म्स का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग का पिलर सभी फैक्ट्री गेट से सटे हुए हैं. यह एक जांच का विषय भी है, वन प्रमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि फैक्ट्री से निकले हुए अवशेष को जंगल में फेंका जा रहा है. जिससे जंगल पूरी तरीके से बर्बाद हो रहा है. एक निगरानी टीम बनाकर इस ममाले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यहीं नहीं रावता के जंगल एरिया को काटकर लोगों के द्वारा जमीन पर भी अवैध कब्जा करने का काम किया जा रहा है. उस पर भी हमारी नजर बनी हुई है.
प्रदूषण की समस्या यहां हैं गंभीर
वहीं, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी कहा कि रामगढ़ जिला को पूरे भारतवर्ष में आदर्श जिला बनाना है लेकिन यहां प्रदूषण की समस्या गंभीर है. इस पर भी जिला प्रशासन के साथ टीम बनाकर काम किया जा रहा है. प्रदूषण की समस्या को लेकर झारखंड राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी संज्ञान लिया है, सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि फैक्टरी भी हमारे अधीन है, जल्द ही इस पर काम किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- प्रदूषण पर्यावरण को पूरी तरीके से कर रहा है बर्बाद
- फैक्ट्री संचालकों के द्वारा नॉर्म्स का नहीं किया जा रहा है पालन
- वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand