सरायकेला जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गम्हरिया की एक महिला ने यह बता दिया कि कोई भी काम असंभव नहीं होता, एक महिला भले ही शादीशुदा ही क्यों ना हो वह सब बेझिझक कर सकती है और अपनी एक अलग पहचान बना सकती है. कुछ ऐसी ही प्रिय दास ने कर दिखाया है. दिल्ली में आयोजित नेशनल मिसेज इंडिया का खिताब गम्हरिया की प्रिया दास ने जीतकर सरायकेला जिला का ही नहीं, बल्कि झारखंड का गौरव बढ़ाया है. वह अब देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतराष्ट्रीय खिताब जीतने की तैयारी में है.
गम्हरिया की प्रिया 2 बेटियों की मां भी है. उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए मिसेज इंडिया का खिताब हासिल किया है. हाल ही दिल्ली में मिसेज इंडिया के नेशनल कान्टेस्ट आयोजित हुआ था. जिसमें प्रिया ने मिसेज इंडिया कांटेक्ट में भाग लिया. प्रिया दास ने भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नृत्य के साथ ही रैंप जोगन स्वरूप को प्रदर्शित किया. उनके इस परफोर्मेन्स को काफी सराहना मिली है. तीन दिन तक चले कॉम्पिटिशन में वह विजेता बनी है.
इस जीत से उन्हें आत्मविश्वास मिला है. आपको बता दें कि, प्रिया ब्यूटीशियन हैं और गम्हरिया में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. वो दो बच्चों की मां हैं, उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी 12 साल की और छोटी 6 साल की है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, सास-ससुर तथा पति अमर कुमार दास को देते हुए प्रिया ने कहा कि यह खिताब जीतना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा अनुभव है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर इतने बड़े स्तर पर ब्यूटी कांटेस्ट में जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है.
रिपोर्ट - बीरेंद्र मंडल
HIGHLIGHTS
- ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने नेशनल मिसेज इंडिया का जीता खिताब
- तीन दिन तक चले कॉम्पिटिशन में विजेता बनी प्रिया
- प्रिया है एक ब्यूटीशियन और गम्हरिया में चलाती हैं ब्यूटी पार्लर
Source : News State Bihar Jharkhand