एक ही दिन चोरों ने पांच घरों में किया हाथ साफ, महापर्व में चोरों ने खूब मचाया उत्पात

सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवरसाइड बीसीसीएल टाइप टू और माइनस कॉलोनी में चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों को निशाना बनाया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
chori

एक ही दिन चोरों ने पांच घरों पर किया हाथ साफ( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवरसाइड बीसीसीएल टाइप टू और माइनस कॉलोनी में चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों को निशाना बनाया. चोर पांच घरों से लगभग 22 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर ले गए, जिसमें लाखों रुपये के आभूषण, हजारों रुपये नगद समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर भाग निकले. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सुदामडीह पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चोरों ने मोहल्ला और चौक चौराहा में लगे सीसीटीवी कैमरा को कपड़े से ढक दिया ताकि सुराग नहीं मिल सके. इधर लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटी है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. घटित घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में देर रात तक कई दूकान खुली रहती है, जहां सिगरेट, शराब, गुटखा का सेवन करने विभिन्न क्षेत्रों से नए चेहरा आते रहते हैं. पुलिस को ऐसे दुकानदार पर नकेल कसने की जरूरत है. सूचना के बावजूद भी डंके की चोट पर दुकान खुला रहता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन थाना क्षेत्र के सुदामडीह निवासी अजय शर्मा, ओमप्रकाश, गीता चौहान, दिनेश विश्वकर्मा, राजकुमार प्रसाद के घरों के सहित चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार को गृहस्वामी परिवार के साथ छठ घाट में शामिल होने गए थे. जब लौटने पर गृहस्वामी ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर टूटा अलमीरा, बक्सा और बिखरा पड़ा सामान देख उनकी चीख निकल पड़ी. एक तरफ लोग अजय शर्मा के घर चोरी की स्थिति देख ही रहे थे कि थोड़ी दूरी और मौके पर अन्य कई घरों की बहू चीखते हुए घर से निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिया कि मेरे घर में भी चोरी हो गई है. लोगों ने देखा की उसके घर में चोरों ने अलमीरा, बक्सा आदि तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.

चोरी की घटना से पीड़ित ने बताया कि बेटे की शादी में खरीदा गया सोने के आभूषण, सैकड़ों ग्राम चांदी का आभूषण, हजारों रुपये नगद, महंगे कपड़े समेत अन्य सामानों को चोर चुराकर ले गए हैं. इस मामले में पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रिपोर्टर- नीरज कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Bihar latest Hindi news Chhath Puja Dhanbad crime crime in Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment