इस कपल ने अपने पूरे घर को ही बना डाला पार्क, कई बार मिल चुका है अवार्ड
जमशेदपुर शहर में मानगो डिमना रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली गीता शुक्ला, उनके पति और बेटे मिलकर ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने अपने पूरे घर को ही पार्क बना दिया है. वहीं, घर की छत को भी फूलों की बगिया में तब्दील कर दिया है.
जमशेदपुर शहर में मानगो डिमना रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली गीता शुक्ला, उनके पति और बेटे मिलकर ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने अपने पूरे घर को ही पार्क बना दिया है. वहीं, घर की छत को भी फूलों की बगिया में तब्दील कर दिया है. इस बगिया में कई प्रकार के रंग बिरंगे फूल और कई पौधे लगाए गए हैं जो कि इस बगिया की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं. गीता शुक्ला अपने बगिया में लगे फूल और पौधे का अपने परिवार के एक सदस्य की ही तरह देखभाल करती है.
कई बार मिल चुका है अवार्ड
आज पूरे जिले में उनके बगिया की चर्चा हो रही है. यहीं नहीं उनके इस काम के लिए उन्हें कई बार अवार्ड भी मिल चुका है. मगर उनका अब ये सपना है कि एक बार उनके बगिया को देखने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर आए. उनका कहना है कि जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ये घोषणा की थी के कोई भी व्यक्ति अगर एक पौधे लगाता है तो उसे हर एक पौधे पर 5 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी तो वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पौधे और फूलों से अधिक प्रेम है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने भी इसकी शुरुआत की है हालांकि मेरे पास खाली जमीन नहीं थी, जिस कारण मैंने अपने छत को ही फूलों की बगिया बना दिया है.
पूरे घर को बगिया में किया तब्दील
गीता शुक्ला ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों के बीच एक अलग मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने पूरे घर को ही पार्क बना दिया है. चाहे वो किचन हो या बैडरूम, हॉल या बालकनी हर जगह आपको फूल और पैधों ही नजर आएंगे. उनके इस फूलों की बगिया में वेस्टज टोकरी, पुरानी साइकिल, पुराना पिंजड़ा सहित कई चीजों पर रंग बिरंगे फूल लगाए हैं. जो लोगों के लिए अब एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है. गीता शुक्ला ने कहा कि मेरा उद्देश्य ये है कि मेरी जहां भी नजर पड़े वहां खूबसूरती दिखाई दे. हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था और इस चिड़िया का सबसे अहम पाठ पर्यावरण को बचाना और हरा भरा रखना ही है.
इस फूलों की बगिया में गीता शुक्ला के पति और उनका बेटा भी साथ देते हैं. तीनों ने मिलकर इस बगिया को बनाया है. गीता शुक्ला ने बताया कि इस बगिया में 50 अलग-अलग तरह के पौधे हैं जो इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. अब ये तो देखना होगा कि उनके बगिया को देखने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं या नहीं उनका सपना पूरा होता है या नहीं लेकिन आज वो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
HIGHLIGHTS
गीता शुक्ला ने पूरे घर को ही बना दिया पार्क
उनके काम के लिए कई बार मिल चुका है अवार्ड
गीता शुक्ला ने अपनी बगिया में लगाए हैं 50 तरह के पौधे