Advertisment

देवघर में भारी बारिश के बीच वज्रपात की संभावना, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

देवघर में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rain and bijli

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देवघर में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के बीच वज्रपात होने की संभावना जताई है. इसी को लेकर देवघर के उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेंगे और किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे. साथ ही आंधी तूफान के कारण किन्ही पथों पर अगर आवागमन बाधित होती है तो पथ को यथावत चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करेंगे. 

साथ ही उन्होंने कहा कि लागातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की पूरी संभावना है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां कच्चे मकान हैं. ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात विशेष रूप ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर, पास के स्कूल भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपयुक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Deoghar news Deoghar Weather Update Rain in Deoghar
Advertisment
Advertisment