गिरिडीह में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. यहां पचंबा थाना इलाके के तेलोडीह में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक समुदाय के धार्मिक स्थल में घुस कर अश्लीलता की, जिसके बाद एक समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने चारों युवकों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों समुदाय के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की.
हालांकि मामला शांत नहीं हुआ उल्टा पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू हो गया. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो राउंड हवाई फ़ायरिंग की, जिसके बाद भीड़ तीतर-बितर हुई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. वहीं, एसपी रेणु ने आम लोगों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने से मना किया है. फिलहाल मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा
Source : News Nation Bureau