साहिबगंज में एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए एक ही परिवार के 14 सदस्यों का हुक्का पानी बंद करवा दिया. मामला जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पांगड़ो का है. पीड़ित महिला के मुताबिक उनके नाम पर जमीन और मकान है. जहां सालों से उनका परिवार रह रहा है, लेकिन शमशेर अली अपने परिवार और दोस्तों की मदद से जबरन उनकी जमीन और मकान हड़पना चाहता है. जब इसकी शिकायत उन्होंने कोर्ट में की तो शम शेर अली ने गांव के पंचायत से मिलीभगत कर उनका हुक्का पानी बंद करवा दिया है.
पंचायत पर लगाया मिलीभगत का आरोप
साथ ही उस परिवार की मदद करने वाले पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और 15 लाठी मारने की भी घोषणा की है. अब इस फरमान के बाद एक परिवार इलाके में अकेला पड़ गया है. जिसके बाद इस परिवार को राशन, समान, दवाई, दुध जैसी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं मिल पा रही है. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पूरा परिवार भूखा मरने की स्थिति में आ गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने डीसी रामनिवास यादव को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित आरोपियों से अपनी जान का खतरा भी बता रहे हैं.
पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं, परिवार के लोगों का आरोप है कि 5 जुलाई को पंचायत बुला कर उसकी जमीन का ऑरिजनल कागज़ात फाड़वा कर शमशेर के नाम से कागज बनवाने का दबाव बनाया गया. वहीं, अब यह सनसनीखेज मामला तूल पकड़ता जा रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पायेगा.
HIGHLIGHTS
- पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
- पंचायत पर लगाया मिलीभगत का आरोप
- जमीन विवाद का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand