गढ़वा जिले में फर्जी अस्पताल निरोग्याम नामक एक निजी क्लिनिक में इलाज के बाद दो लोगों की मौत हो गई. मामला रमना थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने क्लिनिक में जमकर बवाल किया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते स्थिति पर नियंत्रण पाना पड़ा. फिलहाल स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई जुट गई है. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
एक महिला और एक बच्चे की मौत
मिली जानकारी के अनुसार निरोग्याम क्लिनिक में दो दिन पहले एक महिला का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ते देख उसे रांची रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरी घटना पेट के दर्द का इलाज कराने पहुंचे की मौत के बाद की है. 13 साल के राजू के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. पेट के दर्द की शिकायत के बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे हाई एंटीबायोटिक दवाई दे दी. कुछ ही देर में राजू की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने किया हंगामा
एक साथ दो लोगों की मौत के बाद परिजनों और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. जिसके बाद क्लिनिक के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम से बैकअप भी मंगवाया गया. इसके बाद चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया.
डॉक्टर की लापरवाही से गई बच्चे की जान
मृतक बच्चे की मां का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसके बेटे की मौत हुई है. वहीं, मुखिया ने कहा कि एक साथ दो लोगों की मौत के बाद भीड़ उग्र हो गई था. जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया. अस्पताल के पास कोई लाइसेंस नहीं है. जेएमएम नेता ताहिर ने कहा कि इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. भविष्य में ये किसी का भी इलाज ना कर सके.
फर्जी अस्पताल पर लगा ताला
वहीं, मामले के लेकर श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह फर्जी अस्पताल है. पूर्व में भी कई घटनाएं यहां घट चुकी हैं. इसके पास कोई लाइसेंस नहीं है. दो-दो प्राथमिकी इन दोनों पर दर्ज हैं. पति और पत्नी जेल भी गए थे. आज भी घटना घटी है. इस बार इनके क्लिनिक को ही सील किया जा रहा है. वहीं, एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने बताया कि रमना के एक निजी क्लिनिक में एक बच्चे के मौत के बाद भीड़ उग्र हो गई थी. पुलिस ने आकर स्थिति पर नियंत्रण पाया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है.
HIGHLIGHTS
- इजाल के बाद दो लोगों की मौत
- फर्जी अस्पताल पर लगा ताला
- भीड़ ने की तोड़फोड़
Source : News State Bihar Jharkhand