केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज आएंगे रांची, चाईबासा से मिशन 2024 का करेंगे आगाज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. 7 जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. आज शाम 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्री रांची पहुंच जाएंगे. अमित शाह चाईबासा में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. 7 जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. आज शाम 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्री रांची पहुंच जाएंगे. रांची एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू तक जहां वो रुकेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. वहीं, होटल रेडिसन ब्लू को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 3 आईपीएस, 6 डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा के अलावे 2000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
रांची एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के कई नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे. बता दें कि अमित शाह चाईबासा में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में आम सभा होगी, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा चाईबासा और राजमहल सीट नहीं जीत पाई थी. इसकी वजह क्या थी इसकी भी चर्चा की जाएगी.
झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में लग चुकी है. चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर पूरी तैयरी कर ली गई है. आपको, बता दें की इस बार लोकसभा चुनाव को लेकट बीजेपी ने उन 140 सीटों का चयन किया है जहां पार्टी पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर थी. झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी लेकिन चाईबासा और राजमहल सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी मिशन शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे रांची
चाईबासा से लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद
केंद्रीय मंत्री लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक