Book Bank: गुमला में अनोखी पहल की शुरुआत, अब बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना होगा आसान

गुमला नगर परिषद को ओर से शहरी इलाकों के बच्चो को पढ़ने के लिए अच्छी पुस्तको को उपलब्ध करवाने की नीयत से एक पुस्तक बैंक की शुरुआत कि गई है. जहां से कोई भी प्रतिभावान बच्चा अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तक लेकर घर ले जाकर पढ़ाई कर सकता है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
book

Book Bank( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गुमला नगर परिषद को ओर से शहरी इलाकों के बच्चो को पढ़ने के लिए अच्छी पुस्तको को उपलब्ध करवाने की नीयत से एक पुस्तक बैंक की शुरुआत कि गई है. जहां से कोई भी प्रतिभावान बच्चा अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तक लेकर घर ले जाकर पढ़ाई कर सकता है. इसको लेकर लोगों मे काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, लोगों से भी अपने जीवन के यादगार दिनों में यहां पुस्तक को दान करने की अपील की गई है.

पुस्तक बैंक का किया स्थापना 

गुमला जिला एक ऐसा आदिवासी बहुल गरीब जिला है. जहां के बच्चों को स्कूली पुस्तकों की खरीदारी करने में काफी सोचना पड़ता है, लेकिन जब वह किसी प्रकार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास कर मेडिकल व इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए विभीन्न प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो उसकी तैयारी के लिए पुस्तक खरीदने को वह सोच भी नहीं सकते थे. इसी समय को जानने के बाद नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने एक अनोखी पहल करते हुए पुस्तक बैंक का स्थापना किया है. जहां विभीन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तक है. महज एक रुपया देकर यहां से पुस्तक लेकर पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं, अगर बच्चों को कोई और पुस्तक भी चाहिए तो उसे वे मंगवाकर उपलब्ध करवाने का काम करेंगे.

छात्र अब कर सकेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

वहीं, इस पुस्तकालय का ऑवलोकन करने आई जिला की इंटर साइंस की जिला टॉपर रही छात्रा ने इसे प्रशासन की एक सराहनीय पहल बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह को पुस्तक की ही उन्हें आवश्यकता है, लेकिन ऐसे खरीदने का वह सोच भी नहीं सकते हैं. ऐसे में यहां से पुस्तक लेकर घर लेजाकर वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर पायेगी. वहीं, उनकी माता भगवती देवी की माने तो उनके बेटी इंटर में जिला में टॉप कर उनका नाम तो रोशन किया, लेकिन अब उनके पास इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तक खरीदने की क्षमता नहीं है, लेकिन इस पुस्तक बैंक से उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : पत्नी की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए बन गए अपराधी, अपहरण कर मांगी फिरौती

गरीब परिवारों की मुश्किल का होगा समाधान

वहीं, इस पुस्तक बैंक की व्यावस्था को लेकर जिला योजना पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ ने कहा कि वे खुद एक गरीब परिवार से निकलकर काफी मुश्किल से इस स्थान पर पहुंचे हैं. इस लिए उन्हें पुस्तको का महत्व पता है और आज पुस्तक खरीदना समर्थवान लोगों के लिए भी मुश्किल होता है. वैसे में गुमला के गरीब परिवार की मुश्किल के लिए यह पुस्तक बैंक कितना सहायक होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, जिला के अन्य पदाधिकारियो की माने तो इस पुस्तक बैंक के बेहतर संचालन में वे भी अपनी ओर से पूरा सहयोग करेंगे.

रिपोर्ट - सुशील कुमार सिंह 

HIGHLIGHTS

  • एक अनोखी पहल करते हुए पुस्तक बैंक का किया गया स्थापना 
  • लोगों से यहां पुस्तक को दान करने की अपील की गई
  • छात्र अब कर सकेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
  • गरीब परिवारों की मुश्किल का होगा समाधान

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Gumla Crime News Gumla News Gumla police
Advertisment
Advertisment
Advertisment