गढ़वा जिला मुख्यालय के एक सरकारी विद्यालय में भोजपुरी गाने पर छात्रों का क्लास में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने सात छात्रों को निलंबित करते हुए विद्यालय प्रवेश पर रोक लगा दी है. गोविन्द प्लस टू उच्च विद्यालय के वर्ग सात में पढ़ने वाले बच्चे भोजपुरी गाने पर क्लास में बेंच पर चढ़कर डांस कर रहे हैं, जिसमें एक छात्र लड़की का रोल कर रहा है. जिसमें वह शर्ट का बटन खोल कर नाच रहा है. गाने पर कमर लचका रहा है. जबकि शेष छात्र उसके गाने पर डांस और ताली बजा रहे हैं और कुछ वीडियो बना रहे हैं.
विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जब इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य को लगी तो तत्काल उन्होंने सभी छात्रों को निलंबित करते हुए विद्यालय प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, विद्यालय में मोबाइल को भी वर्जित कर दिया है. इसके बावजूद गुरुवार को बच्चों के द्वारा मोबाइल लाया गया था तो 20 मोबाइल को विद्यालय के प्रबधन समिति ने जप्त कर लिया है. वहीं, इस मामले पर विद्यालय का प्राचार्य ध्रुव कुमार झा ने बताया कि हां वीडियो वायरल हुआ है. यूनिफार्म के माध्यम से ये सभी हमारे विद्यालय के ही बच्चे हैं. उन्हें चिन्हित कर वीडियो में शामिल सभी बच्चे एवं वीडियो बनाने वाले बच्चे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही उन्हें तीन दिनों के अंदर अभिभावक के साथ स्पस्टीकरण देने को कहा गया है. विद्यालय में ऐसे तो मोबाइल पर प्रतिबंध लगया गया है, लेकिन पढ़ाई से संबंधित कार्यों के लिए कभी कभी मोबाइल की छुट मिलती है. कुछ बच्चे चोरी छिप्पे भी मोबाइल लाते हैं. उसी का परिणाम है की यह घटना घटित हुई है.
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand