जिले में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहती है. कभी मध्यान भोजन में गड़बड़ी तो कभी शिक्षकों की मनमानी सामने आते रहती है. जिससे शिक्षा विभाग चर्चाओं में है. हालांकि इस बार शिक्षा विभाग से जुड़ी कुछ अलग ही मामला सामने आया है जहां लोगो को हैरान कर दिया है. जहां कानून का पालन करवाने के लिए शिक्षा देने वाले एक शिक्षक ही खुद शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित मिर्जागंज स्कूल के शिक्षक की है. जहां स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब और शराब के साथ मशगूल देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: CM अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा दूसरा समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शिक्षक वीरेंद्र कुमार और उसके दो साथी को एक बार गर्ल द्वारा गिलास में शराब परोसा जा रहा है. हलांकि वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो आसनसोल के नियामतपुर स्थित एक पाड़ा का बताया जा रहा है. हलांकि वीडियो जहां का भी हो लेकिन शिक्षा का अलख जगाने वाले जब एक शिक्षक ही इस कदर शराब और शवाब के साथ अय्याशी करे तो वे दूसरे को क्या शिक्षा देंगे.
इधर शराब और शबाब के साथ शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. वीडियो में जिस तरह से शिक्षक अय्याशी कर रहे हैं उसे देख लोग दंग रह गए. लोगों का कहना है कि एक शिक्षक होके जिस तरह से खुलेआम शराब और शबाब के साथ अय्याशी कर रहे हैं उसे पूरा जिला शर्मसार हो गया है.लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई कर बर्खास्त करें.
Source : News Nation Bureau