चतरा जिले से एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में एक बुजुर्ग जंगल से कुछ लकड़ियां अपनी बैलगाड़ी पर चुनकर अपने घर जलाने के लिए ले जा रहा था. रास्ते में उसे वनकर्मी मिल गया और बुजुर्ग को बेइज्जत किया साथ ही उससे उठक बैठक भी कराई. किसी ने इस वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सीएम के संज्ञान में आया तो सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत वनरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश डीसी चतरा को दे डाला साथ ही ये भी आदेश दिया है कि जो कार्रवाई आरोपी वनकर्मी के बारे में की जा रही है उसकी जानकारी उन्हें तत्काल दी जाये.
दरअसल, सोहन सिंह नामक ट्वीटर यूजर (@sohansingh05) द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया. वीडियो के साथ-साथ लिखा, 'झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर में बुजुर्ग अपनी पत्नी,पोते के साथ खेतों को घेरने,जलावन के लिए कुछ सूखी टहनियां लेकर जा रहे थे.वनकर्मी ने पकड़ लिया और सरेआम उठक-बैठक कराया. वहीं वनकर्मी माफिया को नहीं पकड़ कर जलावन के लिए सूखी टहनियां लेकर जा रहे ग्रामीणों पर गुस्सा उतार रहे हैं.'
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने तत्काल डीसी चतरा को मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'डीसी चतरा उक्त मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करें.'
.@DCChatra उक्त मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करें। https://t.co/pLDkwGahBD
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 1, 2023
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक बुजुर्ग अपने परिवार की सदस्य के साथ जंगलों से बैलगाड़ी पर कुछ लकड़ियां लेकर आ रहा था. इसी दौरान बाइक पर आ रहे वनकर्मियों द्वारा बुजुर्ग को रोका जाता है. वीडियो में बुजुर्ग वनकर्मी के आगे हाथ जोड़े भी दिखाई पड़ता है लेकिन लकड़ी माफियाओं का साथ देनेवाले वनकर्मी को बुजुर्ग का अपराध इतना बड़ा लगता है कि उससे उठक बैठक कराई जाती है. अब देखना ये दिलचश्व होगा कि आरोपी वनकर्मी के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
ये भी पढ़ें-अमित अग्रवाल के बहाने बाबूलाल मरांडी ने फिर बोला सीएम सोरेन पर हमला
लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
वहीं, वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा भी वनकर्मी पर फूट पड़ा. कुछ ने उसकी बर्खास्तगी तक की मांग कर डाली. कुछ ने तंज भरे लहजे में लिखा कि चरा में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं लेकिन उन्हें वनकर्मी नहीं पकड़ पाते और एक बुजुर्ग जो ऐसी लकड़ियों को ले जा रहा है जिसका इस्तेमाल वह भोजन बनाने में करेगा उसे बेइज्जत किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बुजुर्ग से वनकर्मी ने करवाई उठक बैठक
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- वायरल वीडियो का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान
- डीसी चतरा को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
Source : News State Bihar Jharkhand