Advertisment

ग्रामीणों ने पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट, फिर कर दिया जान का सौदा

चतरा में ग्रामीणों के द्वारा प्रेमी युगल को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस पिटाई में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

चतरा में ग्रामीणों के द्वारा प्रेमी युगल को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस पिटाई में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, प्रेमी को पीटकर में अधमरा कर परिजनों को सौंप दिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतका की पहचान सुगिया देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में उसकी जान का सौदा कर दिया और पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने शव को जला दिया. 

भीड़ ने की जमकर पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार दिल को खौफ से भर देने वाला ये मामला चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी गांव का है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला की पिटाई उसके ससुराल के लोगों ने की है. आरोप है कि 30 जून की रात महिला अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी. इसी दौरान उसके ससुरालवालों और दूसरे ग्रामीणों ने उसे देख लिया. भीड़ ने दोनों को एक खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. आरोपियों ने पीट-पीटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, प्रेमी को भी अधमरी हालत में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी बनाए गए झारखंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष, कई राज्यों में किया गया बदलाव

3 लाख में किया जान का सौदा

ग्रामीण यही नहीं मानें महिला की हत्या करने के बाद उसकी जान की कीमत भरी पंचायत में लगाई गई. मृतका के परिजनों का कहना है कि जैसे ही उन्हें ग्रामीणों ने वीडियो भेजा तो वो आनन-फानन में मसूरियातरी पहुंचे. जहां खून से लथपथ बेटी का शव देखा. आरोप है कि मृतका के परिजनों को ग्रामीणों ने पंचायत लगाकर तीन लाख रुपए देने की बात कही और मामले को पुलिस तक ना पहुंचाने का आदेश भी दे दिया. मामला पुलिस तक पहुंचता इससे पहले ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में शव को जला दिया. इस बीच ये वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण मारपीट की बात स्वीकार जरूर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि मारपीट के बाद महिला घर गई और घर जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बहरहाल इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. उम्मीद है कि जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे भी होंगे, लेकिन सवाल ये कि आखिर कब तक कानून भीड़तंत्र की बलि चढ़ता रहेगा. कब तक न्याय के नाम पर कानून की सरे आम धज्जियां उड़ाई जाएगी.

रिपोर्ट : विकास कुमार

HIGHLIGHTS

  • प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने की पिटाई
  • पीट-पीटकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा
  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने शव को जलाया

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Murder Chatra News Charta Police
Advertisment
Advertisment