Advertisment

इस गांव में पानी के लिए रोज गड्ढा खोदते हैं ग्रामीण, चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

मामला साहिबगंज से है जहां रोज सुबह लोगों को पहले चूहे की तरह गड्ढा खोदकर पानी लाना पड़ता है. उसके बाद भी उन्हें पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पता है. जिसके बाद अब ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
water

रोज गड्ढा खोदते हैं ग्रामीण( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज जहां तकनीक की मदद से देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है, लेकिन कई ऐसे भी राज्य हैं जहां आज भी लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी का दूषित पानी पीना पड़ता है. ताजा मामला साहिबगंज से है जहां रोज सुबह लोगों को पहले चूहे की तरह गड्ढा खोदकर पानी लाना पड़ता है. उसके बाद भी उन्हें पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पता है. जिसके बाद अब ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को अल्टमेटम दिया है और कहा है कि अगर पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो अगले चुनाव में सभी चुनाव का बहिष्कर करेंगे.

पानी की घोर किल्लत झेलने को मजबूर ग्रामीण

दरअसल झारखंड प्रदेश के सत्ता धारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और विधायक लोबिन हेम्ब्रम के विधानसभा क्षेत्र में बसने वाले ग्रामीण आज भी पानी की घोर किल्लत झेलने को मजबूर हैं. वहीं, बोरियो प्रखंड के मांझी टोला गांव के दर्जनों ग्रामीण अहले सुबह उठकर सबसे पहले दो किलोमीटर दूर नदी में जाकर चूहे की तरह गड्ढा खोदते हैं. इसके बाद उसमें जो पानी निकलता है, उसी पानी से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं. 

हर दिन खोदना पड़ता है गड्ढा

ग्रामीणों को यहां किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है, बल्कि हर दिन पीने के पानी के खोज में दो किलोमीटर दूर जाकर बहते नदी की धार के किनारे चूहे ही तरह उन्हें गड्ढा खोदना पड़ता है. ताकि जो पानी खोदे हुए गड्ढा से निकले उसे घड़ा एवं अन्य बर्तनों में भरकर अपने घर ने जा सकें, लेकिन इसमें हैरानित की बात ये है कि यह दिल को कचोड़ने वाली तस्वीर जहां की है. वहां से प्रखंड मुख्यालय महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

गंदा पानी पीने से ग्रामीण पड़ रहे हैं बीमार 

प्रत्येक दिन पानी जैसी घोर किल्लत की समस्याओं से जूझ रहे करीब एक सौ परिवार के महिलाओं का कहना है कि पानी जैसी समस्या को देख उनकी नमः आंखों से आंसू निकल आते हैं. गांव में कुल सौ घरों की आबादी हैं, फिर भी ना गांव में कोई चापाकाल है और ना ही कोई कुंआ है. जिस के कारण हम सभी ग्रामीण महिलाएं प्रत्येक दिन गांव से दो किलोमीटर दूर जाकर नदी के किनारे गड्ढा खोदकर गंदे पानी को लाते हैं और उसी से अपना जीवन यापन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी के गंदे पानी को पीने से हमसब बीमार भी पड़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari: झारखंड दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 9400 करोड़ की देंगे सौगात

वोट का बहिष्कार भी करेंगे ग्रामीण 

आक्रोशित ग्रमीणों ने कहा कि अगर हमारे गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी गांव की महिला आने वाले चुनाव में जो भी जनप्रतिनिधि यहां आएंगे तो सबसे पहले उन्हें हम बांधक बना लेंगे और फिर उनकी पिटाई करेंगे. यहीं नहीं आने वाले चुनाव में हम सभी वोट का बहिष्कार भी करेंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि जिला प्रशासन व विधायक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होते हैं या फिर नहीं. 

रिपोर्ट - गोविन्द ठाकुर

HIGHLIGHTS

  • पानी की घोर किल्लत झेलने को मजबूर हैं ग्रामीण
  • चूहे की तरह पानी के लिए रोज गड्ढा खोदते हैं ग्रामीण
  • गंदा पानी पीने से ग्रामीण पड़ रहे हैं बीमार 

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Jharkhand crime news Sahibganj NEWS Sahibganj Police Sahibganj crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment