आज के समय में लोगों में ना तो धैर्य रह गया है और ना ही इंसानियत. आलम ये हो गए हैं कि महज 5 हजार की वस्तु के लिए लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं. ताजा मामले में धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार को एक ई रिक्शा की बैट्री चार्जर के लिए दो पक्षों में कहा सुनी हो जाती है. कहासुनी बढ़कर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. मामला केलूडीह खटाल का है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस पर भी आसामाजिक तत्वों द्वारा हमला बोल दिया गया. मौके पर मुख्यालय से आए बल के साथ साथ बाघमारा अनुमंडल के पुलिसकर्मी भी तैनात. पुलिस द्वारा 25 से ज्यादा लोगों को हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एसएसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक ई-रिक्शा की बैटरी की कथित चोरी को लेकर दो गुटों के बीच झड़प होती है और पथराव भी किया जाता है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. क्षेत्र में एतिहातन तौर पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस मौके पर है और लगातार मार्च कर रही है. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कैम्प कर रहे हैं.
क्यों हुआ बवाल
- गुरुवार रात लगभग 11.20 बजे जनार्दन यादव नामक शख्स के के ई-रिक्शा की बैटरी चार्जर चोरी हो जाता है
- चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
- एक किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों का चेहरा दिखाई दिया
- शुक्रवार सुबह शमशाद उर्फ बबलू अंसारी किराना स्टोर में जाकर एक युवक से पूछताछ कर रहे थे.
- पूछताछ को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और मारपीट खूनी झड़प में बदल गई
- पुलिसकर्मियों को भी आईं चोटें
बवाल बढ़ता देख पुलिस द्वारा बार-बार आसामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई लेकिन वह नहीं माने. पुलिस के सामने ही बम व पत्थर आसामाजिक तत्व चलाते रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. पत्थरबाजी की चपेट में आने से कतरास पुलिस की गाड़ी सहित 3 ई-रिक्शा, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है और इलाके में धारा 141 लगी हुई है.
HIGHLIGHTS
- मामूली विवाद में हुई हिंसक झड़प
- आसामाजिक तत्वों ने पुलिस वैन को भी किया क्षतिग्रस्त
- दर्जनों पुलिसकर्मियों को भी आई पत्थरबाजी में चोटें
- 25 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand