रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 18 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. वोटिंग के बाद काउंटिंग 2 मार्च को की जाएगी.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. वोटिंग के बाद काउंटिंग 2 मार्च को की जाएगी जिसके बाद ये पता चलेगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा. रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसमें महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी को नियुक्त किया गया है. यहीं नहीं उनके लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है.
हेल्प लाइन नंबर किया गया जारी
रामगढ़ उपचुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 334167 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 172923 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 161244 है. प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है. अगर आपको कोई भी समस्या होती यही तो आप उन इन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. अगर आपको वोटिंग करने में परेशानी हो या फिर धांधली होते नजर आये तो आप 06553 261 522/ 9973314112 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि दो मार्च को मतगणना रामगढ़ कॉलेज के स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल में होगी.
रामगढ़ उपचुनाव में दो हजार से भी अधिक मतदानकर्मी लगाए गए हैं. जिसमें कुल 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि जिले के चार प्रखंड के कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रामगढ़ प्रखंड में 118, दूलमी प्रखंड में 64, चीतरपुर प्रखंड में 70, गोला प्रखंड में 153 और 16 आदर्श बुथ भी बनाए गए हैं.
HIGHLIGHTS
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू
कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं
रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 405 बनाए गए मतदान केंद्र