Advertisment

झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.74 % वोटिंग

देशभर में छठे चरण की वोटिंग चल रही है. छठे फेज में झारखंड की चार सीटों धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. झारखंड में यह तीसरा चरण है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
voting photo

झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देशभर में छठे चरण की वोटिंग चल रही है. छठे फेज में झारखंड की चार सीटों धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. झारखंड में यह तीसरा चरण है. चारों सीटों को मिलाकर कुल 8963 बूथ तैयार किए गए हैं. वहीं, चारों सीटों को मिलाकर कुल 82 लाख 16 हजार 506 वोटर्स हैं. इन चार लोकसभा सीटों पर 93 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा मतदाता धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जो 22 लाख 85 हजार 237 है. सबसे कम मतदाता गिरिडीह में हैं, जो 18 लाख 64 हजार 660 है. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना है. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 3 सीटों पर 93 प्रत्याशी, इन दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला

झारखंड में 9 बजे तक 11.74 % वोटिंग

आपको बता दें कि राजधानी रांची से सबसे ज्यादा प्रत्यााशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. रांची से 27 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. उसके बाद जमशेदपुर और धनबाद से 25-25 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं, गिरिडीह से 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. ये चारों ही सीटें 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते में आई थी. जिसमें से रांची के मौजूदा सांसद संजय सेठ, गिरिडीह के चंद्रप्रकाश चौधरी और जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो की किस्मत फिर से दांव पर है. प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.75 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग गिरिडीह में दर्ज की गई है. वहीं, जमशेदपुर में सबसे कम वोटिंग फीसदी दर्ज की गई.

झारखंड में 4 सीटों पर जारी है वोटिंग
झारखंड में 9 बजे तक 11.74 % वोटिंग
धनबाद में 9 बजे तक 11.75% वोटिंग
गिरिडीह में 9 बजे तक 12.91 % वोटिंग
जमशेदपुर में 9 बजे तक 10.05 % वोटिंग
रांची में 9 बजे तक 12.19 % वोटिंग

धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो Vs अनुपमा सिंह

धनबाद सीट पर एनडीए की तरफ से ढुल्लू महतो हैं तो वहीं उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह हैं. 

गिरिडीह सीट पर झामुमो विधायक मथुरा महतो Vs आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह सीट पर झामुमो विधायक मथुरा महतो का मुकाबला एनडीए की तरफ से आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी से है. 

जमशेदपुर सीट से विद्युत बरन महतो Vs समीर मोहंती

जमशेदुपर सीट पर बीजेपी सांसद विद्युत बरन महतो का मुकाबला झामुमो नेता समीर मोहंती से है. 

रांची सीट पर बीजेपी संजय सेठ Vs यशस्विनी सहाय

रांची सीट पर बीजेपी संजय सेठ के खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से यशस्विनी सहाय उतरी हैं. 

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग जारी
  • सुबह 9 बजे तक 11.74 % वोटिंग
  • चुनावी मैदान में 93 प्रत्याशी

Source : News State Bihar Jharkhand

Lok Sabha Election 2024 election 2024 Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Schedule Lok Sabha Voting sixth phase Jharkhand Lok Sabha seats
Advertisment
Advertisment
Advertisment