राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में आज भी बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. कई जिलों में वज्रपात की संभावना है, इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा की रफ्तार हो सकती है. हालांकि बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था, लेकिन अब लोगों को इससे राहत मिल गई है.
वज्रपात से 7 लोगों की गई जान
बदलते मौसम से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ वज्रपात से कई लोगों की अब तक जाने भी जा चुकी है. आपको बता दें कि कल साहिबगंज और पाकुड़ में वज्रपात से 7 लोगों की जान चली गई थी. राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में लगातार हो रहे हैं मौसम के बदलाव से वज्रपात और ओलावृष्टि से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. बदलते मौसम को देखते हुए रांची मौसम केंद्र ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 मई तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए राज्य में आज ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है और कल येलो अलर्ट जारी रहेगा.
HIGHLIGHTS
- ओलावृष्टि की चेतावनी की गई जारी
- राज्य में ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया जारी
- कल येलो अलर्ट रहेगा जारी
- वज्रपात से 7 लोगों की चली गई थी जान
- 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा की हो सकती है रफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand