Advertisment

Water Crisis In Ranchi: राजधानी में गहराया जल संकट, 8 लाख लोगों को नहीं मिल पाएगा पानी

गर्मी बढ़ते ही राजधानी रांची में पानी की कमी शुरू हो गयी है. राजधानी रांची में जल विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बुधवार को शटडाउन लिया है, जिसके कारण राजधानी रांची के 8 लाख लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Water Crisis In Ranchi

रांची में जल संकट( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Water Crisis In Ranchi: गर्मी बढ़ते ही राजधानी रांची में पानी की कमी शुरू हो गयी है. राजधानी रांची में जल विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बुधवार को शटडाउन लिया है, जिसके कारण राजधानी रांची के 8 लाख लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के लिए शटडाउन लिया गया है. पांच स्थानों पर पाइप लाइन की मरम्मत का काम चलेगा. पाइपलाइन की मरम्मत का काम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

विभाग के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश 

आपको बता दें कि विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने इसको लेकर बताया कि, ''शहर में 5 जगहों पर पाइपलाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसमें मनन विद्यालय, रूक्का, रंगोली ब्रिज, एनसीसी कैंपस रूक्का और ओल्ड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रूक्का शामिल है.'' साथ ही आगे उन्होंने बताया कि, ''शटडाउन की सूचना विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. मरम्मत कार्य सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगा.''

इसके अलावा आपको बता दें कि मरम्मत कार्य के लिए विभाग द्वारा पांच अलग-अलग टीम बनाई है. हर टीम को विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं. विभाग का निर्देश है कि, ''तय समय के अंदर काम को पूरा कर लिया जाए.'' बता दें कि इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, ''संध्या 7 बजे तक मरम्मत कार्य समाप्त करने के बाद टाउन लाइन, रातू रोड, जिला स्कूल और हटिया लाइन में आंशिक रूप से जलापूर्ति की जाएगी. लेकिन, काम पूरा नहीं हुआ तो जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो जायेगी.''

मरम्मत कार्य के चलते ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित 

वहीं आपको बता दें कि पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के चलते राजधानी के टाउन लाइन के अंतर्गत कोकर, कांटाटोली, सिरमटोली, खादगाढ़ा, आजाद बस्ती, बरियातू, रिम्स, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, खोजाटोली, मरियम कालोनी, चुटिया, कृष्णापुरी, केतारी बगान, नामकुम, रेलवे स्टेशन रोड, कडरू आदि इलाके  प्रभावित रहेंगे. साथ ही सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक प्रभावित रहेंगे.  

साथ ही आपको बता दें कि विभाग द्वारा 50 बर्ष पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिस कारण से बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिल रही थी. बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  सोमवार को पाइपलाइन फेल होने की खबर थी, जिसके बाद विभाग ने शटडाउन का फैसला लिया है.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी रांची में गहराया जल संकट
  • 8 लाख लोगों को नहीं मिल पाएगा पानी
  • विभाग के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश 
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

latest jharkhand news jharkhand news live bihar-jharkhand-news Ranchi hindi news Ranchi Breaking News Ranchi News water crisis in india hindi news jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi Water Crisis in Ranchi Ranchi Water Crisis Ranchi Water Supply
Advertisment
Advertisment