पूरे झारखंड में पानी की समस्या अब आम हो गई है. सरकार भले ही कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले आम जनता आज भी पानी के लिए हाहाकार कर रही है. रामगढ़ में तो जल मिनार होने के बाद भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. क्योंकि जल मीनार से गंदा पानी निकल रहा है. रामगढ़ के भुरकुंडा रिवर साइड में CCL गोल कॉलोनी में बना जल मीनार लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है, क्योंकि जल मीनार का पानी लोग इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे. पानी का रंग देख कोई भी कह सकता है कि इसे पीना बीमारियों को दावत देने जैसा है. लिहाजा यहां रहने वाले लोगों के बीच पानी की किल्लत हो गई है.
जल मीनार से निकल रहा गंदा पानी
इस इलाके के लोगों के बीच पानी की समस्या सालों से रही है. सरकार की ओर से हर घर जल नल योजना के तहत पाइप लाइन तो बिछाई गई, लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा. 2 साल पहले मुखिया फंड से एक जल मीनार बनवाया गया, लेकिन अब ये जल मीनार भी गंदा पानी दे रहा है. गोल कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गंदे पानी को ही हम लोग इकट्ठा करते हैं और फिटकरी डालकर पानी को साफ कर पीने का उपयोग करते हैं. इसकी जानकारी कई बार जनप्रतिनिधि मुखिया और सरकारी महकमे को भी दी गई है, लेकिन अभी तक लोगों के लिए कोई पहल नहीं की गई है.
लापरवाह बने जनप्रतिनिधि, अधिकारी
लोग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं. अब दामोदर नदी और आसपास के क्षेत्रों से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन पानी की ये किल्लत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े कर रही है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
HIGHLIGHTS
- सफेद हाथी बना जल मीनार
- पानी के लिए मचा हाहाकार
- जल मीनार से निकल रहा गंदा पानी
- लापरवाह बने जनप्रतिनिधि, अधिकारी
Source : News State Bihar Jharkhand