अप्रैल महीने की शुरुआत जहां गर्मी के प्रकोप से हुई तो वहीं महीने के अंत तक कई राज्यों में बारिश से लोगों को राहत मिली. वहीं एक बार फिर से तेज गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. गर्मी अपने शुरुआती दौर में ही है और अभी से जलसंकट शुरू हो चुका है. पहले कुछ इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. शहर हो या गांव या सुदूर इलाके, हर जगह लोग पानी की समस्या से जुझ रहे हैं. वहीं, कई इलाकों और बड़े-बड़े फ्लैटों में लगे डीप बोरिंग भी सूखते दिख रहे हैं. कई जगहों पर तो तालाब भी सूख चुके हैं और वह तालाब से मैदान बनते जा रहे हैं.
गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू
शहरी इलाकों में भी बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों की परेशानयां भी बढ़ती जा रही है. लोग नगर निगम के टैंकर पर निर्भर हो चुके हैं. वहीं, गांव के लोग पानी के लिए दर-दर भटक हे हैं, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के लिए लोग लंबी-लंबी दूरी तय कर रहे हैं. सरायकेला जिले में पेयजल का हाल जानने NEWS STATE बिहार-झारखण्ड की टीम दौरे पर निकली और लोगों से बात कर पेयजल की स्थिति जाने की कोशिश की.
आखिर कब देगी प्रशासन ध्यान
सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम का वार्ड 13-16 और 17 का सालडीह बस्ती, हरिओम नगर, नागिनापुरी के साथ पूरा आदित्यपूर में गर्मी शुरू होते ही भीषण जल संकट से जूझ रहा है. बस्तीवासियों ने बताया कि वे लोग पिछले 3 महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कभी टैंकर से घर पर पानी मंगवाने से 500 से 1000 रुपए भी पानी के लिए खर्च करना पड़ता है. स्थिति ऐसी बन चुकी है कि पानी का जल स्रोत 700 सौ से 800 सौ फीट नीचे चल गया है. जहां लोग पानी के लिए भटक रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर पानी टंकी का निर्माण कार्य भी अधूरा है.
HIGHLIGHTS
- गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू
- पानी के लिए भटक रहे लोग
- आखिर कब देगी प्रशासन ध्यान
Source : News State Bihar Jharkhand