Advertisment

'हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे', बोकारो की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Bokaro: पीएम मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा का हमने झारखंड बनाया है हम ही झारखंड को संवारेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi rally in Bokaro

बोकारो में पीएम मोदी की रैली (ANI/DD)

Advertisment

PM Modi Rally in Bokaro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है, रोटी,  बेटी और मांटी की पुकार... झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार.

'हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "भाजपा-एनडीए का यहां एक ही मंत्र है, हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे. ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं." पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज से दस साल पहले 2004 से 2014 के बीच दस साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, नया कप्तान हो चुका है फाइनल!

कांग्रेस ने सिर्फ झारखंड को दिए 80 हजार करोड़

तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को दस साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए  थे, 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली आप सबने दिल्ली में केंद्र में आप सबके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया और सेवा कैसी होती है बीते 10 साल में हमने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि, ये हमने ज्यादा पैदा क्यों भेजा क्योंकि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही तो संवारेंगे, भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों और गांवों में अच्छे रास्ते बने, बिजली मिले, पानी मिले, इलाज के लिए सुविधा हो, पढ़ाई के लिए सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले, लेकिन जेएमएम सरकार ने पिछले पांच साल में हुआ क्या, आपके हक की ये सुविधाएं जेएमएम के लोगों ने लूट ली.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे

भ्रष्टाचारियों को दिलाएंगे कड़ी सजा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरह रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ रुपये कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते गिनते मशीनें भी थक जाती हैं. भाजपा एनडीए सरकार बनाने का जब आपने निर्णय कर ही लिया है, मैं जहां जहां गया हूं ऐसा ही जनसैलाब दिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि हवा का रुख साफ है, मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में हम पूरी लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

PM Narendra Modi PM modi pm-modi-rally Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment