जहां कभी लगती थी भाकपा माओवादियों की जन अदालत, आज वहां सरकार की अदालत लग रही है. हम बात कर रहे हैं, झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की. गढ़वा जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर दूधवल पंचायत के नागारी गांव से यह तस्वीर सामने आई है. इस गांव में आजाद भारत के बाद पहली बार सरकार और सरकारी अमला पहुंचे. यह गांव पहले नक्सलियों के कब्जे में था. दिन मे यहां नक्सली कभी स्वास्थ्य शिविर, तो कभी कंबल वितरण, तो कभी जन अदालत का कार्य किया करते थे, लेकिन आज परिस्थिति ऐसी बदली कि अब यहां सरकार और सरकारी अमला पहुंच रहे हैं.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
राज्य की हेमंत सरकार ने ऐसी योजना लॉन्च की है, जिससे आज पिछड़े इलाके में पिछड़ा व्यक्ति तक इसका लाभ ले रहे हैं. आज दूधवल पंचायत के नागारी गांव में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पहली बार इस गांव में सरकारी अमला के साथ स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर भी पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंत्री महोदय का एक अलग ही तेवर देखने को मिला. उन्होंने जनता से रुबरु होते हुए झारखण्ड सरकार की हर योजनाओं को काफ़ी बारीकी से समझाया. इसके बाद उन्होंने मंच से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और झामुमो की उपलब्धियों को गिनवाया.
विपक्ष पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम आवास में झारखण्ड को धोखा देने के बाद राज्य की सरकार ने अपनी योजना लॉन्च की है. अबुवा आवास जिसमें दो लाख रुपये मिलेंगे और तीन रूम बनेगा. वहीं, उन्होंने कई लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया. उन्होंने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों के लिए आइना है क्योंकि इतनी सुदूरवर्ती गांव में भी इतनी भीड़ है. वहीं, उन्होंने कहा कि एक जमाना था, जहां कभी नक्सलियों का दरबार लगा करता था और आज परिस्थिति ठीक उलट है. अब यहां सरकार की दरबार लग रही है और लाभुक योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. इस कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया.
HIGHLIGHTS
- गढ़वा में सरकार आपके द्वार
- हेमंत सरकार ने गिनाई उपलब्धियां
- विपक्ष पर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand