कौन जीतेगा रामगढ़ का रण? नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ बजरंग महतो तो दूसरी तरफ सुनीता चौधरी के पक्ष में राजनीति पार्टियां लगातार चुनावी दौरा कर रही है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ बजरंग महतो तो दूसरी तरफ सुनीता चौधरी के पक्ष में राजनीति पार्टियां लगातार चुनावी दौरा कर रही है. कांग्रेस की प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री और कई दिग्गज तूफानी दौरा कर रहे हैं और जीत के दावे भी करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में पार्टी के नेता के साथ-साथ बीजेपी के कई नेता चुनावी रण में उतर कर प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
सभी कर रहे जीत के दावे
दोनों ही पार्टियां प्रत्याशी की जीत के दावे भी कर रहे हैं. प्रचार के दौरान आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर लगातार जारी है. बीजेपी, कांग्रेस, आजसू, झामुमो और राजद चुनावी रण में पूरी तरह से आ चुके हैं और सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे कर रहे हैं.
रामगढ़ उपचुनाव में सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. सत्ता पक्ष के नेता में आजसू पर आरोप लगाते हुए कहा कि यही पूंजी पतियों की प्रत्याशी है और अपने 15 साल के विधायक और सत्ता के दौरान कई बड़े-बड़े घोटाले किए हैं. जिसका उजागर अब तक नहीं हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा कि ये घोषणाओं की सरकार है. इस सरकार ने कई प्रकार की घोषणाएं की है, लेकिन अब तक धरातल पर नहीं उतरी है. अब यह सरकार के नेता क्या मुंह लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि आजसू उम्मीदवार की जीत पक्की है.
पूर्व सीएम के खास टिप्स
वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास इस कड़ी में पटेल छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया. आपको बता दें कि NDA की तरफ से सुनीता चौधरी मैदान में हैं. रघुवर दास ने इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं को कई अहम टिप्स दिए.