हिंदुस्तान में बर्फबारी और शीतलहर लोगों को सता रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में फिलहाल जो ठंड पड़ रही है. वो कुछ भी नहीं दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषम ठंड अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है. राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं. तापमान में किसी भी प्रकार के गिरावट नहीं देखी जा रही है.
मौसम केंद्र के अनुसार 1 जनवरी से 6 जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं. साथ ही मौसम भी शुष्क रहेगा. रांची मौसम के केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 5 और 6 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
हजारीबाग में ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर बढ़ गया है. तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. कड़ाके की इस ठंड में लोग घरों से बमुश्किल तमाम ही निकल पा रहे हैं. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. वहीं, विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से रफ्तार पर भी जैसे ब्रेक लग गया है. बहुत कम गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नज़र आ रही हैं. वहीं, कुछ लोग इस ठंड को भी एन्ज्वॉय कर रहे हैं.
गोड्डा में भी ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से लोगों का आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. सुबह 9 बजे भी विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही जिसका असर रफ्तार पर भी खास तौर देखने को मिला. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों को हेडलाइट जलाकर ही आना-जाना पड़ा. गोड्डा देवघर एनएच-133 मार्ग पर इक्का-दुक्का ही गाड़ियां नजर आईं. वहीं, लोग घरों से बमुश्किल तमाम ही निकल रहे हैं.
आज सुबह से ही बोकारो में मुहासे का असर देखा जा रहा है. कुहासे के धुंध ने गाड़ियों की रफ्तार कम कर दी है. लाइट जला कर गाड़ियों को चलाने पर विवश कर दिया है. कुहासे के कारण ठंड पर भी इसका असर देखा जा रहा है. लोग ठंड से भी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कुहासे से के कारण ठंड बढ़ी है और गाड़ियों की रफ्तार भी कम हुई है. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले युवकों ने भी बताया कि सुबह 6 बजे से घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में सर्दी का सितम
- कोहरे का रफ्तार पर पड़ा असर
- गाड़ियों की स्पीड पर लगा ब्रेक
- लोग घर में दुबकने को मजबूर
Source : News State Bihar Jharkhand