बन्ना गुप्ता ने लगाया जनता दरबार, मंत्री के सामने रोते हुए टूटा शख्स का स्पाइनल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जन सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
banna gupta

बेटे के साथ खड़ी महिला को दोबारा जनता दरबार में आना पड़ा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जन सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन हो रहा है, पर सवाल ये है कि कांग्रेस कार्यालय में हर जिस उम्मीद के साथ फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं. उनकी फरियाद कितनी पूरी होती है, क्योंकि रांची के रातु से आई महिला दो सप्ताह पहले भी कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार में अपनी छेड़छाड़ से जुड़े मुद्दे को लेकर फरियाद लगाई थी. तब कार्रवाई का आश्वासन मिला था. आज एक बार फिर उसी मुद्दे को लेकर गुहार लगाने आई, अब तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला का कहना है कि आरोपी केस उठाने को लेकर धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें- झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली सड़क बना दरिया, आगमन हुआ बाधित

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में अपनी-अपनी फरियाद लेकर स्वास्थ्य मंत्री से अपनी अपनी समस्याओं के निपटारे की गुहार लगाते रहे. स्वास्थ्य मंत्री भी समस्या और शिकायत के अनुरुप संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे. कुछ जमीन से जुड़े मामले थे. कुछ थाने से जुड़े मामले, कुछ कृषि, कुछ भूअर्जन तो कुछ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले थे. मंत्री कभी खुद अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान का निर्देश देते दिखे, पर सवाल ये कि जिस तत्परता से मंत्री अधिकारियों को निर्देश देते हैं. क्या अधिकारी उनका पालन करना उचित नहीं समझते या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं. इसी जनता दरबार में रांची की ये महिला दो सप्ताह बाद दोबारा अपने लिए गुहार लगाने पहुंची. 

पुलिस महकमे को दिया निर्देश

महिला का आरोप है कि दो सप्ताह पहले भी इसी कार्यालय के जनता दरबार से मंत्री जी ने इनकी शिकायत को लेकर पुलिस महकमे को निर्देश दिया था. मामला महिला के छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है. मंत्री जी के निर्देश के बावजूद कार्रवाई तो दूर, पीड़िता की शिकायत है. उल्टे आरोपी केस उठाने की धमकी दे रहा है. बच्चे को कुछ भी करने की धमकी दे रहा है. हालांकि कि दोबारा स्वास्थ्य मंत्री के जनता दरबार के अपनी शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता की समस्या सुन कर स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है. साथ ही पीड़िता को अपना फोन नंबर भी दिया है.

22 दिनों तक एडमिट रहने के बावजूद नहीं मिला इलाज 

इसी तरह अपने भाई के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाने तस्लीम अंसारी पहुंची है. इनकी शिकायत है, इनके भाई का स्पाइनल टूट गया. रिम्स में 22 दिनों तक एडमिट रहने के बावजूद बेहतर इलाज नहीं मिल पाया. रिम्स से दिल्ली भेजा गया. अब वापस लाया जा रहा. उचित इलाज की गुहार लगाते हुए परिजन मंत्री के सामने फफक-फफक कर रो पड़े. तस्लीम के पिता स्वास्थ्य मंत्री से अपने बेटे के बेहतर इलाज की गुहार लगा रहे हैं. आर्थिक तंगी इलाज में बाधा बन रही, जमीन तक बिक चुका है.

पुरानी शिकायत के लिए गुहार लगानी पड़े

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के जन सुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी उम्मीद लेकर अपने-अपने समायाओं की गुहार लगाते रहे. स्वास्थ्य मंत्री भी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते रहे. इस जनता दरबार पर लोगों का भरोसा तभी और मजबूत होगा जब अधिकारी भी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और समस्याओं का निराकरण करेगें. ताकि दोबारा किसी फरियादी को अपनी पुरानी शिकायत के लिए गुहार लगानी पड़े.

HIGHLIGHTS

  • बेटे के साथ खड़ी महिला को
  • दोबारा जनता दरबार में आना पड़ा 
  • पहले के शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं हुई

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news
Advertisment
Advertisment
Advertisment