धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के एक गोफ में एक व्यक्ति के समा जाने की घटना सामने आई है. व्यक्ति कोयला चुनकर अपना गुजर बसर करता था. आशंका जताई जा रही है कि कोयला चुनने के दौरान उसका पैर फिसला और वह गोफ में जा गिरा. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जायजा लेने के बाद वापस लौट गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्कयू टीम द्वारा बिना युवक का रेस्क्यू किए गए वापस लौटने के कारण लोग आक्रोशित हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के घनुडीह गांधी चबूतरा के समीप अग्निप्रभावित क्षेत्र में गोफ के दरार में एक व्यक्ति गिर गया. गोफ में गिरे व्यक्ति की पहचान में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. परिजन को गोफ के अंदर उसका कपड़ा दिखाई दे रहा है. बेलगड़िया के रहनेवाले सुमित कुमार का कहना है कि उसके चाचा ने जो कपड़े पहने हुए थे. वही, कपड़ा गोफ के अंदर नजर आ रहा है. चाचा का नाम परमेश्वर चौहान है. जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है.
सुमित ने बताया कि उसने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गईं. लोगों के द्वारा बताया गया कि चाचा परमेश्वर गोफ में गिर गया है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर कोयला चुनकर जीवन गुजर बसर करता था. आज भी वह कोयला चुनने के लिए निकला था. बारिश के कारण पैर फिसल जाने के कारण वह गोफ में समा गया. बताया जा रहा है कि परमेश्वर का पूरा परिवार बेलगड़िया में शिफ्ट हो चुका था. परमेश्वर चौहान का पिता रामू चौहान,भाई विजय चौहान,बहन सुनीता देवी,राधा देवी सभी बेलगड़िया में ही रहते हैं . परमेश्वर अकेला ही घनुडीह में रहता था.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर जायजा ली. इसके बाद वापस लौट गए. रेस्क्यू टीम में शामिल अधिकारी से पूछने पर उसने बताया कि जांच के लिए वह पहुंचे है. मामले की रिपोर्ट बीसीसीएल अधिकारी को देने की बात उन्होंने कही है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
- गोफ में समाया गरीब युवक
- बीसीसीएल की टीम ने नहीं किया युवक का रेस्कयू
- BCCL टीम की कारस्तानी से लोग आक्रोशित
- झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र का है मामला
Source : News State Bihar Jharkhand