Leopard Attack in Udaipur: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के आतंक के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में तेंदुआ ने खौफ पैदा कर दिया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने अब तक तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया है. तेंदुआ की तलाश के लिए अब सेना को उतारा गया है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा में तेंदुआ ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस आदमखोर तेंदुए की तलाश के लिए सेना को उतारना पड़ा है. सेना की एक टीम दिन रात तेंदुआ की तलाश कर रही है. हालांकि, आदमखोर तेंदुआ का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
बुधवार से आतंक मचा रहा तेंदुआ
बताया जा रहा है कि आदमखोर तेंदुआ ने सबसे पहले बुधवार को एक 16 वर्षीय लड़की को अपना शिकार बनाकर मार डाला. इसके बाद गुरुवार को 50 साल के एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया. जबकि शुक्रवार तेंदुआ ने 40 वर्षीय एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी घटनाएं गोगुंदा में अलग-अलग स्थानों पर हुईं.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर पहुंचे पीएम मोदी, दोनों नेताओं में द्विपक्षीय वार्ता जारी
वन विभाग ने लगाए पिंजरे
तेंदुआ के आतंक से परेशान होकर वन विभाग ने भी कमर कस ली है. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में अलग-अलग स्थानों पर पांच पिंजरे लगाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आदमखोर तेंदुआ ने पास के पहाड़ी इलाके में शरण ले रखी है.
ये भी पढ़ें: Tirupati Temple Wealth: दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, दौलत इतनी कि चौंधिया जाएं आंखें, जानें- कितना विशाल है खजाना?
तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
इलाके में हो रहे तेंदुआ के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग की एक बचाव टीम ग्रामीणों के साथ तेंदुआ का पता लगाने के लिए पहाड़ियों पर भी पहुंची है. गोगुंदा पुलिस स्टेशन के एसएचओ शैतान सिंह का कहना है कि भारतीय सेना की एक टीम को भी तलाशी अभियान में मदद के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही पूरे इलाके में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. राजसमंद, उदयपुर और जोधपुर की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए बाइडेन ने भेजा ये खास संदेश