Leopard Attack in Pune: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िया और राजस्थान के उदयपुर में तेंदुआ के आतंक के बाद अब महाराष्ट्र के पुणे में भी तेंदुआ खौफ का पर्याय बन गया है. बताया जा रहा है कि पुणे जिले के जुन्नार तहसील में एक तेंदुआ के चलते लोगों में खौफ पैदा हो गया है. यहां एक तेंदुआ ने नौ साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक तेंदुआ लोगों को अपना शिकार बना रहा है.
घर के पीछे खेल रहा था मामूम
बच्चे की पहचान भूपेश जाधव के रूप में हुई है, जो बुधवार तड़के जुन्नर के तेजीवाड़ी में अपने घर के पीछे पास के खेत में गया था, तभी तेंदुआ ने उसपर हमला कर दिया. जिस वक्त तेंदुआ ने बच्चे को अपना शिकार बनाया तब उसके दादा भी वहां मौजूद थे लेकिन वह अपने पोते को बचा नहीं पाए. जुन्नर रेंज के उप वन संरक्षक अमोल सतपुते ने कहा कि, "ऐसा लगता है कि पास के गन्ने के खेतों से आए तेंदुए ने लड़के पर उस समय हमला किया जब वह बाहर था और उसे खेतों में खींचकर ले गया. उसकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कृषि कानून वाले बयान का कंगना रनौत ने मारी पलटी, जानें अब क्या कह डाला
अहमदनगर का रहने वाला था बच्चा
बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता यहां एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं. वह अहमदनगर जिले के रहने वाले हैं. तेंदुआ के हमले में बेटे को खोने से परिवार टूट गया है. हमले के बाद, अधिकारियों ने ग्रामीणों और पड़ोसी क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि तेंदुआ अभी भी आसपास के क्षेत्र में आकर लोगों को अपना शिकार बना सकता है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के उदयपुर में तेंदुआ ने मचाया आतंक, तीन लोगों को बनाया शिकार, तलाश में जुटी सेना
हमले के बाद इलाके में फैली दहशत
तेंदुआ के हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. जिससे स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और और इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इलाके में तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आने के बाद एहतियात बरता जा रहा है.
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, " बुधवार सुबह, हमें पुणे में तेंदुए के हमले के बारे में जानकारी मिली. वन विभाग की टीम ने निरीक्षण करने के लिए जिले का दौरा किया." अधिकारी ने कहा, यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है, और लोग डरे हुए हैं, इसलिए हम यहां के लोगों से मिलने आए हैं. हम लोगों को ऐसे समय में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं."
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का ये प्यार मेरी जिंदगी की बहुत बड़ी अमानत', सोनीपत की रैली में बोले PM मोदी