देश में अक्सर कर्ज के बोझ में दबे किसानों की आत्महत्या करने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में सरकार ने चार लाख किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने राज्य को 4 लाख किसानों को कर्ज माफी की सौगात दी है. इसके साथ ही सरकार ने कर्ज माफी के दूसरे चरण के लिए हर किसान के लिए लोन की राशि भी दो गुनी कर दी है. जिसका फायदा राज्य के 4.50 लाख से ज्यादा किसानों को होगा. वहीं दूसरी और सरकार पर पर इस कर्ज का 5.6 हजार करोड़ रुपये का भार आएगा.
किसानों का कर्ज क्यों किया जा रहा माफ
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने ये फैसला किसानों की फसल बर्बादी के चलते कर्ज न चुका पाने की वजह से लिया है. जिससे किसानों पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े और वे अपनी खेतीबाड़ी को आगे भी जारी रखें. हालांकि सरकार ने छोटे किसानों को ही कर्ज माफी का लाभ देने का ऐलान किया है. तेलंगाना सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की इस योजना की शुरुआत की है. जिसके लिए गुरुवार को सरकार ने 5,644.24 करोड़ रुपये की लागत से फसल ऋण माफी का तीसरा और अंतिम चरण शुरू कर दिया.
सरकार की इस योजना से राज्य के 4.46 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. बता दें कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और चुनाव के समय पार्टी ने राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था. कर्ज माफी की ये योजना 8 जुलाई से शुरू की गई थी. जिसे तीन चरण में शुरू किया गया था. जिसके तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा. इस योजना के पहले चरण में एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ किया गया था.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज हो सकता है ऐलान, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब तक किए गए 12 हजार करोड़ रुपये माफ
बता दें कि तेलंगाना सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में अब तक करीब 12 हजार करोड़ रुपये माफ किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में 6,098.93 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया था. जबकि 11,50,193 किसानों को इसका लाभ मिला था. वहीं, दूसरे चरण में राज्य के किसानों का 6,190.01 करोड़ रुपये माफ किया गया था. जिससे 6,40,823 किसानों को लाभ मिला. इस तरह से दो चरण में अब तक किसानों का कुल 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज माफ किया जा चुका है. अगर इसमें 5.6 हजार करोड़ जोड़ दिए जाएं तो इस पूरी स्कीम पर सरकार करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
22 लाख किसानों को होगा फायदा
तेलंगाना सरकार की इस योजना का फायदा लाखों किसानों को मिल चुका है. इस योजना का तीसरा चरण जैसे ही पूरा होगा वैसे ही राज्य के करीब 22 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत अधिकतम 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.