मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा हो गया है. खटलापुरा मंदिर घाट पर नाव पलटने की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. मारे गए सभी लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः नए ट्रैफिक नियम को लेकर सीएम कमलनाथ ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बात
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह खटलापुरा मंदिर घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव के टूटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. घटना के वक्त 20 के अधिक लोग नाव में सवार थे. जिनमें से अभी तक 11 लोगों की लाश मिली है. जबकि 9 लोगों को बचाया गया है. अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की खबर है.
यह भी पढ़ेंः MP में इतनी बारिश क्यों हो रही है, क्या है इसका कारण, जानिए एक क्लिक में
खटलापुरा मंदिर घाट पर लापता लोगों की तलाश जारी है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और डीआईजी भी वहां पहुंचे हैं. इस हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो