एनएच-30 पर पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मनीष गिरी सहित 10 बदमाशों को गुरुर पुलिस ने दबोच लिया. दो और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गुरुर टीआई मनीष शर्मा ने बताया, 12 अक्टूबर की रात को करीब 11:30 बजे प्रार्थी गंधराज साहू अपने दोस्तों सुनील कुमार, राजेन्द्र कुमार एवं श्रीमती राखी यादव नवरात्रि के समय दुर्गा दर्शन कर पैदल लौट रहे थे. बस्ती से कुछ दूर आगे बढ़ते ही दो लोग विजय डहरिया एवं मनीष गिरी अलग-अलग बाइक से उनका पीछा करने लगे. उन सभी को रोककर हड़काते हुए बोले- तुम लोग कौन हो और लड़की को कहां ले जा रहे हो. इसके बाद वो लोग गाली-गलौज करने लगे. खुद को पुलिसवाले बताते हुए बोले- हम पुलिस वाले हैं, तुमको थाना ले जाएंगे. इस बीच फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ कर्मचारी आ गए तो वो लोग धमकी देते हुए भाग गए. गंधराज सिंह ने लिखित में गुरुर थाने में शिकायत की, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
12 में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी
एएसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगण मनीष गिरी, विजय डहरिया मास्टरमाइंड हैं. इनके साथ अशवन साहू, जागेश्वर साहू, टूम्मन लाल साहू, प्रह्लाद राम साहू, किशन लाल महतो, कुलेश्वर साहू, मुरलीधर साहू एवं ओंकार साहू भी थे. 2 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.
2 मोटरसाइकिल सहित नकद राशि के साथ अन्य सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 हजार 450 रुपये नगद तथा मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी विजय डहरिया व मनीष गिरी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटर साइकल, मोबाइल, कॉम्बेक्त लोवर व एक जोड़ी जूता जब्त किया गया हैं. उक्त प्रकरण में आरोपीगण विजय डहरिया, मनीष गिरी, प्रह्लाद राम साहू एवं अन्य सात आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं. उक्त सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 209/18 धारा 294, 506, 323, 342, 147, 149, 170, 171, 386 व 420 के तहत कार्यवाही की गई हैं. उक्त घटना को अंजाम देने वालों में अभी 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
Source : News Nation Bureau