Advertisment

मध्य प्रदेश में 12,261 कोरोना मरीज, 183 नए मामले, 4 और मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल आंकड़ा 12261 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के दौरान 183 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल आंकड़ा 12261 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के दौरान 183 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 183 मरीजों का इजाफा हुआ है. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 12261 हो गई है. इंदौर में 24 घंटों में 54 नए मरीज सामने आने से कुल संख्या 4427 हो गई है. इसी तरह भोपाल में मरीजों की संख्या 2556 और उज्जैन में 848 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 525 हो गई है. इंदौर में मरने वालों की कुल संख्या 203 हो गई है, भोपाल में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 86 और उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 हो चुका है. राज्य में अब तक 9335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 2401 है.

Source : IANS/News Nation Bureau

madhya-pradesh covid-19 corona-virus corona
Advertisment
Advertisment