मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. राहत की बारिश अब आफत की बारिश में तब्दील होती जा रही है. पूरे प्रदेश में तमाम जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कहीं डैमों के गेट खुलने से रिहायशी इलाकों तक पानी पहुंच गया है तो कई जगह पुल और सड़कें डूब जाने से आवागमन प्रभावित है. भारी बारिश से बढ़े जलस्तर के बाद आज जबलपुर में भी बरगी बांध के 15 गेट खोले गए हैं.ृ
यह भी पढ़ें- भारी बारिश ने बढ़ाई भोपाल की मुसीबत, सभी स्कूल बंद, बड़ा तालाब का भी जलस्तर बढ़ा
जबलपुर स्थित बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर 12 बजे इसके 15 गेटों को औसतन 1.46 मीटर तक खोला गया है और इनसे 3 हजार 265 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकॉर्ड किया गया था. बांध में औसतन 4 हजार क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था. बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है. बांध के गेट आज शुक्रवार की दोपहर 2 बजे खोले जाने थे, लेकिन तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखे हुए इन्हें दोपहर 12 बजे ही खोलने का निर्णय बांध प्रशासन को लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, जानिए क्या हैं नई कीमतें
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 98.2 मिलीमीटर, धार में 157.7 मिलीमीटर, खंडवा में 135 मिलीमीटर, खरगोन में 108 मिलीमीटर, रायसेन में 153.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह वीडियो देखें-