मध्य प्रदेश में 18 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा होने पर राज्य शासन ने इन निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. इनमें सात नगर निगम हैं. आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, 18 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए नियुक्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को ट्वीट कर उठाया CAA और NRC पर सवाल
राज्य शासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार, नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिक निगम सतना के लिये कलेक्टर सतना, नगरपालिक निगम रीवा के लिये संभागीय आयुक्त रीवा, नगरपालिक निगम सिंगरौली के लिये कलेक्टर सिंगरौली, नगरपालिक निगम कटनी के लिये कलेक्टर कटनी, नगरपालिक निगम देवास के लिये कलेक्टर देवास और नगरपालिक निगम रतलाम के लिये कलेक्टर रतलाम को प्रशासक नियुक्त किया गया है.
इसी तरह नगर परिषद नौरोजाबाद, नगर परिषद चंदिया, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा, खुरई, रहली, गढ़ाकोटा, नगरपालिका परिशद देवरी, नगर परिषद राहतगढ़, शाहपुर, बंडा और नगर परिषद शाहगढ में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं.
Source : IANS