मध्य प्रदेश में 18 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा, प्रशासकों की हुई नियुक्ति

प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए नियुक्त किए गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
संजय गांधी की राह चले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, नसबंदी को लेकर लिया यह फैसला

CM KAMALNATH( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्य प्रदेश में 18 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा होने पर राज्य शासन ने इन निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. इनमें सात नगर निगम हैं. आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, 18 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए नियुक्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को ट्वीट कर उठाया CAA और NRC पर सवाल

राज्य शासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार, नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिक निगम सतना के लिये कलेक्टर सतना, नगरपालिक निगम रीवा के लिये संभागीय आयुक्त रीवा, नगरपालिक निगम सिंगरौली के लिये कलेक्टर सिंगरौली, नगरपालिक निगम कटनी के लिये कलेक्टर कटनी, नगरपालिक निगम देवास के लिये कलेक्टर देवास और नगरपालिक निगम रतलाम के लिये कलेक्टर रतलाम को प्रशासक नियुक्त किया गया है.

इसी तरह नगर परिषद नौरोजाबाद, नगर परिषद चंदिया, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा, खुरई, रहली, गढ़ाकोटा, नगरपालिका परिशद देवरी, नगर परिषद राहतगढ़, शाहपुर, बंडा और नगर परिषद शाहगढ में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं.

Source : IANS

MP News MP kamlnath
Advertisment
Advertisment
Advertisment