मध्य प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले, अब तक 243 लोगों की मौत, 4790 मरीज संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले, अब तक 243 लोगों की मौत, 4790 मरीज संक्रमित

author-image
Sushil Kumar
New Update
COVID-19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों (Corona Patient) की संख्या 4790 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4595 से बढ़कर 4790 हो गई है. इंदौर में 79 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2378 हो गई है. वहीं भोपाल में 954, जबलपुर में 175, उज्जैन में 296, बुरहानपुर में 149, मुरैना में 26, खरगोन में 99, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 14 लोग संक्रमित हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें- Covid-19: इंदौर में 100 लोगों की मौत, 2470 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

 होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28 लोग संक्रमित

इसी प्रकार होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 96, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 60, आगर मालवा में 13, सागर में 18, ग्वालियर में 48, नीमच में 50, श्योपुर में 4, भिंड में 16, सतना में 8, रीवा में 11, झाबुआ में 7, सीहोर व टीकगमढ़ में पांच-पांच व सीधी में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, बैतूल, शहडोल व दतिया में तीन-तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, उमरिया, मंडला, पन्ना, सिवनी व दमोह में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें- मनरेगा के बजट में 40 करोड़ रुपए का इजाफा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

देश में मौतों की संख्या बढ़कर 243 हो गई

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है. अब तक इंदौर में 99, भोपाल में 35, उज्जैन में 47, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8, मंदसौर व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं. अब तक 2315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1100 हैं. वही भोपाल में 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

madhya-pradesh covid-19 bhopal corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment