मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में अब हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार शाम 6 बजे सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन रहेगा. यह लॉकडाउन शहरी क्षेत्रों में रहेगा. लॉकडाउन के दौरान भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा. सीएम हाउस में शिवराज ने इसे लेकर प्रदेश के वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का डर? दिल्ली-महाराष्ट्र से अपने घर को लौट रहे प्रवासी मजदूर
सरकारी दफ्तर सिर्फ 5 दिन खुलेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इसमें कई बड़े फैसले लिए गए. प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे. साथ ही उनकी टाइमिंग भी तय की है. दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में सात दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. शिवराज ने कहा है कि हम पूरी तरह से लॉकडाउन की तरफ नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कोरोनाः किस राज्य में लॉकडाउन और कहां लगा नाइट कर्फ्यू? जानें यहां
दूसरी तरफ मुंबई और महाराष्ट्र में सरकार की सख्ती और लॉकडाउन के डर ने एक बार फिर से मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बीते सप्ताह भर से अचानक मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. मज़दूरों के अलावा मुम्बई में बसने वाले प्रवासी भी पलायन कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों की तैयारी पहले से थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और मुम्बई पर लॉकडाउन का खतरा देखते हुए मजदूर तत्काल टिकट लेकर पलायन कर रहे हैं. देश के कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू लगाया जा चुका है. इसके बाद प्रवासी मजदूरों की चिंता और बढ़ गई है.