मध्य प्रदेश में लगाए जाएंगे 2 लाख सोलर पंप, सीएम कमलनाथ ने दिए आदेश

मध्य प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की ओर से प्रयास जारी है. राज्य में दो लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में लगाए जाएंगे 2 लाख सोलर पंप, सीएम कमलनाथ ने दिए आदेश

फाइल फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की ओर से प्रयास जारी है. राज्य में दो लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक में गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाए और विकेंद्रीकृत सौर परियोजनाओं को स्थापित करने को प्रोत्साहन देने के साथ ही उत्पादित ऊर्जा की खपत प्रदेश में ही हो इसके प्रयास किए जाएं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी मां और बहन पर लगा जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कृषि कार्य के लिए पूरी बिजली सौर ऊर्जा से उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के ऐसे 20 विकासखंडों का चयन करने को कहा, जहां इसकी संभावना है. उन्होंने कहा कि वहां सौर परियोजना स्थापित की जाएं. साथ ही मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम को प्रदेश में दो लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया. 

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग से कहा कि वे प्रदेश में उत्पादित सौर ऊर्जा खरीदें और प्रदेश के अन्य संस्थान भी सौर ऊर्जा की खरीद को प्राथमिकता दें. साथ ही प्रदेश में सौर परियोजनाओं के स्थापित होने से प्रभावित होने वाले लोगों को परियोजना में रोजगार मिले यह सुनिश्चित करने को कहा.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जेल में बिताई रात, जेलर ने नहीं खाने दिया बाहर का खाना

बैठक में बताया गया कि नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा आगर-नीमच और शाजापुर में पंद्रह सौ मेगावट की सौर परियोजना स्थापित की जा रही है. परियोजना को स्थापित करने के लिए शासकीय भूमि आंवटित की गई है. विश्व बैंक ने परियोजना के लिए ऋण देने पर सहमति भी दी है.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh bhopal shivraj-singh-chauhan cm kamalnath Solar Pumps
Advertisment
Advertisment
Advertisment