मध्य प्रदेश की राजधानी समेत इंदौर में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इंदौर में आज यानि रविवार को दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इंदौर में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे पहले जानकारी मिली थी कि इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एमजीएम मेडिकल द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 298 हो गई है. इंदौर में अब तक इस घातक संक्रमण से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में भी बरकरार रहे युवती के तेवर, खतरे में डाली कई जिंदगी
मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है. इनमें से अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में सबसे ज्यादा 298 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भोपाल में कोरोना पीड़ित 131 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है और 3 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
यह भी पढ़ें- वायु प्रदूषण की अधिकता वाले अमरीकी शहरों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा : रिपोर्ट
अबतक 37 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को इसकी संख्या 470 से अधिक पहुंच गई. यहां अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 मौतें अकेले इंदौर में ही हुई है. वहीं भोपाल में संक्रमितों की संख्या 119 के पार पहुंच गई है. गंभीर हालात देख राज्य के 15 जिलों में कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं.
इंदौर में शुक्रवार को तीन और लोगों की हुई मौत
इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 52 वर्षीय पुरुष ने पिछले तीन दिन के दौरान दम तोड़ा. अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें से दो मरीजों को श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और मधुमेह बीमारियां भी थीं.