मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार देर रात नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जिसमें एक महिला शामिल है. पुलिस के अनुसार, लांजी क्षेत्र के देवरबेली स्थित पुजारी टोला में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस दल पहुंचा तो उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. नक्सली पांच की संख्या में थे.
यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा सांसद कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए, जबकि उनके तीन अन्य साथी सामान छोड़कर भागने में सफल रहे. बालाघाट क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. पी. व्यंकटेश्वर ने बुधवार को आईएएनएस से दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की और बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक महिला शामिल है.
पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ के बाद लांजी के जंगलों में पुलिस का सर्चिग अभियान जारी है. वहीं मारे गए नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश
कमलनाथ सरकार (Kamalnath) ने आज अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री तरुण भनोत (Tarun Bhanot) ने सदन के पटल पर बजट की कॉपी रखी. खाली खजाने के साथ कार्यकाल शुरू करने वाली कमलनाथ सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वित्त मंत्री के बजट भाषण की शुरुआत में ही विपक्ष ने हंगामा काटना शुरू कर दिया लेकिन बाद में सब शांत हो गए.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश, जानिए आम जनता को क्या मिला
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए शेर-ओ-शायरी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 128 दिन के कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सदन की कार्रवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी गई. अब इस पर गुरुवार को चर्चा होगी.
Source : IANS