कोरोना से मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) बुरी तरह से प्रभावित है. शहर में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ 1118 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report) आई है. अब तक इंदौर में 13,940 सैंपल की जांच की गई है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या 1858 है. इंदौर में हर दिन दो कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 89 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 159 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इस तरह जिले में अब तक 891 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत नाजुक, डॉक्टर बोले- 48 घंटे काफी अहम
अब तक जिले में 1884 लोगों को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया
वर्तमान में 878 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. डॉ. जड़िया ने बताया कि अब तक जिले में 1884 लोगों को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ने का दौर जारी है. राज्य में शनिवार को 116 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 3,457 हो गई. कोराना से और 11 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 211 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 से बढ़कर 3457 हो गई है.
यह भी पढ़ें- भोपाल के इस छोटे से गांव में कोरोना वॉरियर्स जहां से गुजरे लोगों ने की फूलों की बारिश, लगाए जिंदाबाद के नारे
राजधानी भोपाल में 704 लोग संक्रमित
इंदौर में सबसे ज्यादा 1,780 मरीज वायरस का संक्रमण झेल रहे हैं. राजधानी भोपाल में 704, जबलपुर में 119, उज्जैन में 227, मुरैना में 22, खरगोन में 81, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 56, देवास में 36, रतलाम में 23, धार में 79, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51 लोग संक्रमित हैं. इसी तरह आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 47, शाजापुर में 7, सागर में 6, ग्वालियर में 17, नीमच में 10, श्योपुर में 4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन-तीन, रीवा व सतना में दो-दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, भिंड, झाबुआ, सीहोर व गुना में एक-एक मरीज कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं.