33 हजार पावर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 20 गायों की हुई दर्दनाक मौत

हादसे के वक्त ये गायें ग्राम पटना से कडता के जंगलों में चरने जा रही थीं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
33 हजार पावर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 20 गायों की हुई दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले का मामला

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली के ग्राम कडता में 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 20 गायों की करंट लगकर रविवार सुबह मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त ये गायें ग्राम पटना से कडता के जंगलों में चरने जा रही थीं.

Advertisment

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ‘भाषा’ को बताया कि रहली के कडता गांव के पास टूट कर गिरी बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से 20 गायों के मरने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि विद्युत लाइन के टूटकर गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जब 'पान सिंह' बनने की धमकी मिली तब जागी सरकार, CM कमलनाथ ने ITBP के जवान को दिया न्याय का भरोसा

सांघी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे कारवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे. भार्गव ने सरकार से गायों के मालिकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

Source : भाषा

Cows Dead sagar police Sagar District News State cow MP Police
Advertisment
Advertisment