मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली के ग्राम कडता में 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 20 गायों की करंट लगकर रविवार सुबह मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त ये गायें ग्राम पटना से कडता के जंगलों में चरने जा रही थीं.
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ‘भाषा’ को बताया कि रहली के कडता गांव के पास टूट कर गिरी बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से 20 गायों के मरने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि विद्युत लाइन के टूटकर गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जब 'पान सिंह' बनने की धमकी मिली तब जागी सरकार, CM कमलनाथ ने ITBP के जवान को दिया न्याय का भरोसा
सांघी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे कारवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे. भार्गव ने सरकार से गायों के मालिकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
Source : भाषा