Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले, आंकड़ा 6,371 तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,373 तक पहुंच गया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,373 तक पहुंच गया. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 281 पहुंच गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल और बुरहानपुर से दो-दो मौतें हुईं, जबकि खंडवा, धार और सागर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 111 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 51, भोपाल में 42, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में नौ, खरगोन एवं देवास में आठ-आठ, मंदसौर में छह, होशंगाबाद, धार, सागर एवं रायसेन में तीन-तीन, नीमच में दो और ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 38, उज्जैन में 27, खंडवा में आठ, देवास में सात, जबलपुर में पांच, बुरहानपुर, बैतूल, अशोक नगर और डिण्डोरी में चार-चार, धार, ग्वालियर, मंदसौर, सागर और बालाघाट में दो-दो तथा खरगोन, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया और गुना में एक-एक कोरोना का नया मरीज मिला है.

इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,933 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,191, उज्जैन में 531, जबलपुर में 199, खरगोन में 115, धार में 109, ग्वालियर 92, रायसेन में 67, खंडवा में 216, बुरहानपुर में 213, मंदसौर में 85, देवास में 80, होशंगाबाद में 37, नीमच में 58, ग्वालियर में 92, बड़वानी में 39, मुरैना में 67, भिण्ड में 44, सागर 59, रतलाम में 31 एवं रीवा में 26 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 49 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 27 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 772 हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2,823 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 3,267 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 1,32,769 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Madhy Pradesh Lockdown 4.0
Advertisment
Advertisment