देश दुनिया में सबसे अच्छा हीरा पन्ना में मिलता है. जेम क्वालिटी के सर्वश्रेष्ठ हीरे को खरीदने और देखने के लिए हर किसी की इच्छा रहती है. यही कारण है कि पन्ना का हीरा देश दुनिया में हाथों हाथ बिक जाता है. लेकिन बीते कुछ दिनों से पन्ना का हीरा उद्योग ठप होने की कगार पर है. जिले में मिलने वाला हीरा अधिकांश क्षेत्रों में खदानें बंद होने के कारण मिलना बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, अटकलों का बाजार गर्म
लेकिन इस बीच एक नई विकास की किरण खुलती दिखाई दे रही है. क्योंकि छतरपुर जिले की बकस्वाहा के बंदर प्रोजेक्ट से मिले करीब 2700 कैरेट हीरों का एग्जीबिशन पन्ना के महेंद्र भवन यानी पुराने कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में रखा गया है. जिसमें शामिल होने के लिए देश की नामी कंपनियां सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें- 4 ISI एजेंट भारत में घुसे, मध्य प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को दे सकते हैं अंजाम
एग्जीबिशन का आयोजन सरकार कर रही है. फिलहाल एग्जीबिशन 20 और 21 अगस्त को पन्ना के महेंद्र भवन में रखी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराकर बड़ी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं. जिसमें अडानी समूह, वेदांता ग्रुप, शिवरा रूटा, माइनिंग जेम्स, अरविंद रूरल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, एसेल माइनिंग एंड लिमिटेड सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल होने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 354 करोड़ के बैंक घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी गिरफ्तार
कलेक्टर पन्ना का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से करीब सात हजार करोड़ रुपए के हीरे इस एग्जीबिशन में रखे गए हैं. इसके लिए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां की हैं. इसके लिए भोपाल से माइनिंग डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी, सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय रीवा एवं क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अधिकारियों की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई है.
यह भी पढ़ें- Video: ट्रायल में फिसड्डी साबित हुए मध्य प्रदेश के रामेश्वर गुर्जर, खेल मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
इन कच्चे हीरों को पैकेट में रखकर एग्जीबिशन में रखा गया है. छतरपुर स्थित हीरा खनिज खंड बंदर डायमंड प्रोजेक्ट तहसील बक्सवाहा में वह हीरे रखे गए हैं जो पन्ना में जमा किए गए थे. यह प्रोजेक्ट 60 हजार करोड़ का है. जिससे क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिल सकते हैं. हीरों को परखने के बाद कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अवलोकन करने के बाद खदानों में इनवेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अब 100 यूनिट तक आएगा मात्र 100 रुपये बिल, कमलनाथ कैबिनेट का बड़ा फैसला
एग्जीबिशन को लेकर प्रमुख सचिव का कहना है कि 6 नामी कंपनिया आ रही हैं. हीरों का अवलोकन करने के बाद उन्हें खदानों का भ्रमण कराया जाएगा. बड़ी कंपनियां नीलामी में हिस्सा लेकर इस बंदर प्रोजेक्ट को उत्खनन के लिए खरीद सकती हैं. इस कारण से भी इस एक्जिबिसन का महत्व है.
HIGHLIGHTS
- हाथो-हाथ बिक जाता है पन्ना का हीरा
- खदाने बंद होने से ठप होने की कगार पर उद्योग
- कच्चे हीरों को पैकेट में रखकर एग्जीबिशन में रखा जाएगा