Satna Building Collapse: मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बचावकर्मियों ने 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार देर रात हुआ. जब सतना के बिहारी चौक में तीन मंजिला इमारत की छत अचानक से गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बचावकर्मियों ने देर रात 6 लोगों को बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है एक व्यक्ति मलबे में अभी भी दबा हुआ है. जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Upadate: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, जानें IMD का अपडेट
JCB से हटाया जा रहा मलबा
इमारत के गिरने के बाद से बचाव अभियान लगातार जारी है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. बता दें कि इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों का शोरूम था. वहीं बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में पिछले दस दिनों से होटल का निर्माण चल रहा था. बताया जा रहा है कि ये इमारत छत्तूमल सबनानी की है. हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंच गए.
#WATCH | " We received information that 2 labourers were trapped under the debris...rescue operations were conducted and we have successfully rescued both of them", says Abhishek Gehlot, Commissioner, Municipal Corporation, Satna https://t.co/eAflSAwW8I pic.twitter.com/adTf0p1czv
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
बिल्डिंग में मौजूद थे 8 लोग
बताया जा रहा है कि जिस वक्त इमारत गिरी उस वक्त वहां 8 लोग मौजूद थे. जिनमें दो मिस्त्री, 2 मजदूर और मालिक के परिवार के सदस्य शामिल हैं. इमारत के मालिक के परिवार, एक मिस्त्री और दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मलबे में एक मिस्त्री दबा हुआ है जिसे तलाश किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा पुराने पिलर को तोड़ने वक्त हुआ.
ये भी पढ़ें: Italy Bus Crash: इटली के वेनिस में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी पर्यटकों से भरी बस, 21 लोगों की मौत, कई घायल
HIGHLIGHTS
- MP के सतना में इमारत गिरी
- मलबे से निकाले गए 6 लोग
- बचाव अभियान जारी
Source : News Nation Bureau