मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार सुबह एक तूफान जीप और बस में आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना जिले के निवाली थाना क्षेत्र में हुई है.
यह भी पढ़ें- खून की नदियां बहाने की धमकी देने वाले पूर्व बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, बोले- अब नहीं होगी गलती
मिली जानकारी के मुताबिक, निवाली के पास खड़ीखाम घाट में जीप और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद जीप चट्टान में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कुछ की सेकेंडों में जीप के परखच्चे उड़ गए. बस के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें- NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं में पुलिस के सामने जमकर चले लात-घूंसे, देखें हंगामे की VIDEO
इस घटना में 4 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी. जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि तूफान जीप सवार लोग धार जिले के कुक्षी इलाके के रहने वाले थे. वो सभी महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित ग्राम तोरणमाल में शिव मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह वीडियो देखें-