मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार धाकड़ ने धनिया के बोरों से भरे जिस ट्रक को 1.57 लाख रुपये की पेनाल्टी वसूल कर रिलीज करने का आदेश दे दिया, मगर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिसवालों को होश उड़ गए. जिस ट्रक को जुर्माना लेकर छोड़ा गया, उसी में करीब 40 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. फिलहाल ट्रक चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, यह रही बड़ी वजह
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात असिस्टेंट कमिश्नर राजेश धाकड़ अपनी टीम के साथ ग्वालियर के बेला की बावड़ी इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने धनिया के बोरों से भरे ट्रक (MP 09 GG 6600) को रोका. ट्रक चालक के पास दस्तावेज न होने पर 1.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और ट्रक को जब्त कर झांसी रोड थाना लाया गया. अगले दिन यानी शुक्रवार को ट्रक चालक विभाग के कार्यालय पहुंचा और जुर्माने की रकम ऑनलाइन जमा करवाई. इसके बाद जब्त ट्रक को रिलीज करने का आदेश दिया गया.
रिलीज ऑर्डर लेकर ट्रक चालक झांसी रोड थाना पहुंचा. तभी पुलिस को ट्रक में कुछ संदिग्ध चीज होने का शक हुआ. संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. ट्रक में धनियों के बोरों के बीच अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं. पुलिस ने 350 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी. जिसके बाद ट्रक चालक राजेश शर्मा और शिवा यादव को हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ेंः श्योपुर के अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़! सांप काटने पर पीड़ित का झाड़-फूंक से इलाज
पूछताछ में ट्रक चालक राजेश शर्मा ने बताया कि वह ट्रक को उज्जैन से लेकर आया है. दाल बाजार में उसे ट्रक को एक दूसरे ड्राइवर को सौंपना था. उसका कहना है कि म्याना के रहने वाले गोपाल ने यह ट्रक भेजा था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह वीडियो देखेंः