मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाल बच्चन के विधानसभा क्षेत्र बड़वानी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. अंजड़ थाना क्षेत्र में रेत खनन के दौरान खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत हो गई. मिट्ठी में दबे पांचों मजदूरों को शवों को निकाल लिया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- शादी समारोह में पहुंचे युवक को लोगों ने बेरहमी से पीटा, फिर जूतों पर रगड़वाई नाक, देखें VIDEO
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़वानी जिले के अंजड़ थाना अंतर्गत के छोटा बड़दा में आज सुबह करीब 11.30 बजे बालू रेत खदान धंसने से पांच मजदूर दब गए थे. मजदूरों के दबने के गांव में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना जब पुलिस और प्रशासन को मिली तो पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया. रेत खदान में दबकर प्रभु रामदास कोली, लल्लू बाबू कोली, परसराम मायाराम कोली, राकेश रमेश मानकर और लखन धुरजी मानकर की मौत हुई.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में नौकरी छोड़कर जा रहे हैं पुलिसकर्मी, इस वजह से हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस जल्दी मौके पर नहीं पहुंची. मृतकों के शव निकलने के बाद घटनास्थल पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजन ट्रैक्टर मालिक को बुलाने की बात पर अड़ गए और लाशें नहीं उठाने दीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता राहुल यादव ने बताया कि एनजीटी की रोक के बावजूद भी रेत खनन धड़ल्ले से चल रहा है. पहले भी वह अवैध खनन के कारण मौतें हुई है.
यह वीडियो देखें-