महामारी कोरोना के बीच मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही हैं. यहां मिट्टी की खदान धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई , जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस खदान में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. खदान में फंसे लोगों की सही संख्या जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जाहिर करते मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दर्दनाक इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शहडोल ज़िले के ब्यौहारी में छुही मिट्टी खदान धसने से 5 मज़दूरों की मौत के बेहद दुखद हादसे की जानकारी मिली है. कई मजदूर घायल हुए हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है.'
बताया जा रहा है कि निजी जमीन पर यह खदान अवैध रूप से चलाई जा रही थी. कई गांव वाले यहां से मिट्टी निकाल कर जमा करते थे. इसके बाद अवैध रूप से व्यापारियों इसे ले जाते थे. छुई का इस्तेमाल पेंट बनाने में किया जाता है.
Source : News Nation Bureau